Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / उच्चतम न्यायालय ने 12 सदस्यों के एक कार्यबल का किया गठन

उच्चतम न्यायालय ने 12 सदस्यों के एक कार्यबल का किया गठन

नई दिल्ली 08 मई।उच्‍चतम न्‍यायालय ने देशभर में चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन के वैज्ञानिक, तर्कसंगत और समान वितरण तथा उपलब्‍धता के आकलन के लिए आज 12 सदस्‍यों के एक कार्यबल का गठन किया।

न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड और न्‍यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने कहा कि राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कार्यबल गठित करने से कोरोना महामारी के संबंध में जन-स्‍वास्‍थ्‍य के लिए वैज्ञानिक और विशेषजानकारी उपलब्‍ध होगी। इस कार्यबल में देशभर के प्रमुख विशेषज्ञों को सदस्‍यों के तौर पर शामिल किया गया है।

यह कार्यबल, कोविड-19 के इलाज में आवश्‍यक दवाईयों की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के उपाय भी बताएगा।