Tuesday , October 28 2025

प्रधानमंत्री के नए विधानसभा भवन लोकार्पण की तैयारियों का रमन ने लिया जायजा

रायपुर, 28 अक्टूबर।नवा रायपुर (अटल नगर) स्थित नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक नवम्बर के दौरे को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

  इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा, नवीन विधानसभा उद्घाटन समारोह के नोडल अधिकारी एस. प्रकाश, रायपुर कलेक्टर, लोक निर्माण विभाग, विधानसभा अध्यक्ष के सचिव विक्रम सिसोदिया,विशेष सचिव अरूण विसेन के साथ विधानसभा सचिवालय सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

  निरीक्षण के दौरान डॉ. सिंह ने ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण स्थल, पौधरोपण स्थल, सभा भवन परिसर, समूह छायाचित्र स्थल, मुख्य मंच, और प्रधानमंत्री के आगमन मार्ग सहित समस्त तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की गरिमा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा सभी कार्य समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण किए जाएं।

 विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह भवन न केवल छत्तीसगढ़ की नई पहचान बनेगा, बल्कि लोकतंत्र के नए मील के पत्थर के रूप में भी स्थापित होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की सुविधा के लिए यातायात, पार्किंग, स्वागत व्यवस्था, मीडिया कवरेज और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं।

   प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण एक नवंबर को प्रस्तावित है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्रीगण, सांसद, विधायक और देशभर के विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति की संभावना है।

छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है — इसमें स्मार्ट बैठक व्यवस्था, डिजिटलीकृत मतदान प्रणाली, पर्यावरण-अनुकूल वास्तुशिल्प, और हरित ऊर्जा आधारित निर्माण प्रणाली जैसी आधुनिक तकनीकें सम्मिलित हैं।