Friday , December 13 2024
Home / MainSlide / आईपीओ में संभावित नुकसान की निगरानी कर रहा है सेबी – वित्त मंत्री

आईपीओ में संभावित नुकसान की निगरानी कर रहा है सेबी – वित्त मंत्री

नई दिल्ली 06 दिसम्बर।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा हैं कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड(सेबी) आईपीओ में संभावित नुकसान की निगरानी कर रहा है।

श्रीमती सीतारमण ने आज लोकसभा में कहा कि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज(एनएसई) और बम्‍बई स्‍टॉक एक्‍सचेंज(बीएसई) के कारोबारी प्लेटफॉर्म को महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा घोषित किया गया है और साइबर हमलों से बचाने के लिए उन्‍हें डिजिटल रूप से सुरक्षित किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि केंद्र ने राज्यों को स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के लिए अनुदान के रूप में पांच साल के लिए 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि निर्धारित की हैं। प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने बताया कि 15 वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार इस राशि का आवंटन किया जा रहा है। सुश्री सीतारमण ने कहा कि केंद्र ने पहले वर्ष में पहली किस्त के रूप में 13-हजार करोड़ रुपये जारी किए हैं, हालांकि वित्त आयोग ने इस राशि को दो किस्तों में आवंटित करने की सिफारिश की है।