Thursday , October 30 2025

मुंबई: बच्चों को बंधक बनाने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, सभी बच्चे सुरक्षित

मुंबई, 30 अक्टूबर। मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने स्टूडियो के अंदर 17 बच्चों और दो अन्य लोगों को बंधक बना लिया। करीब एक घंटे से अधिक चली इस नाटकीय घटना का अंत पुलिस की गोलीबारी में आरोपी की मौत के साथ हुआ। अधिकारियों ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें उनके अभिभावकों के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान रोहित आर्य के रूप में हुई है। बताया गया कि उसने बच्चों को एक कथित वेब सीरीज़ के “ऑडिशन” के बहाने आर ए स्टूडियो, एलएंडटी बिल्डिंग के पास बुलाया था। वहां पहुंचने के बाद उसने उन्हें बंधक बना लिया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सत्यनारायण ने बताया, “पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की, सभी बच्चे और दो अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं।”

सूचना मिलने पर पवई पुलिस, त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT), बम निरोधक दस्ते और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने कहा कि उसे कुछ लोगों से बात करनी है और वह पैसे नहीं चाहता। उसने यह भी धमकी दी कि यदि उसकी बात नहीं सुनी गई तो वह स्टूडियो में आग लगा देगा।

पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे ने बताया कि बातचीत विफल होने के बाद पुलिस की टीम बाथरूम के रास्ते स्टूडियो के अंदर घुसी और एक व्यक्ति की मदद से आरोपी को काबू में किया। बचाव अभियान के दौरान आरोपी पुलिस की गोली से घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस आरोपी रोहित आर्य की पृष्ठभूमि और उद्देश्यों की जांच कर रही है।