Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / दिल्ली हिंसा को लेकर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन

दिल्ली हिंसा को लेकर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन

नई दिल्ली 02 मार्च।दिल्ली हिंसा मुद्दे पर ही कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने आज संसद परिसर में महात्‍मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। ये सदस्‍य गृहमंत्री अमित शाह के इस्‍तीफे की मांग कर रहे थे।

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने बाद में मीडिया से बातचीत में हिंसा की न्‍यायिक जांच उच्‍च न्‍यायालय के मौजूदा न्‍यायाधीश से कराने की मांग की।

तृणमूल कांग्रेस के सदस्‍यों ने इस घटना के विरोध में अपनी आंखों पर काली पट्टी बांध रखी थी। प्रदर्शन में कांग्रेस के राहुल गांधी, पी0 चिदम्‍बरम, शशि थरूर और के0 सुरेश भी शामिल थे।