नई दिल्ली 29 सितम्बर।भाजपा और कांग्रेस ने आगामी उपचुनावों के लिए आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की।
भाजपा ने 13 राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए 32 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पार्टी ने बिहार के किशनगंज में स्वीटी सिंह, उत्तर प्रदेश के लखनऊ छावनी सीट से सुरेश तिवारी और घोसी से विजय राजभर को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने बिहार की किशनगंज विधानसभा सीट पर सइदाबानो को, राजस्थान के किनस्वर से हरेन्द्र मिर्धा को तथा मंडावा सीट पर रीता चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है।अगले महीने की 21 तारीख को होने वाले उपचुनावों के लिए कल नामांकन पत्र भरने का आखिरी दिन है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India