
रायपुर, 31 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के नेता अमित जोगी ने नए विधानसभा भवन को मिनी माता के नाम नही करने पर विरोध जताते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से इसके विरोध में पार्टी के औपचारिक रूप से कार्यक्रम का बहिष्कार करने की मांग की है।
श्री जोगी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, और एआईसीसी प्रभारी सचिन पायलट को पत्र लिखकर कहा कि यह विवाद केवल एक नाम का नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता, दलित सम्मान और कांग्रेस की ऐतिहासिक विरासत से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने याद दिलाया कि 2 दिसंबर 02 को स्व.अजीत जोगी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने विधानसभा भवन का नाम ‘मिनी माता भवन’ रखने का प्रस्ताव पारित किया था। इसके बाद 11 अगस्त 20 को भूपेश बघेल सरकार ने इसी नाम से भवन की आधारशिला रखी थी, जिसमें राहुल गांधी भी मौजूद थे। इतना ही नहीं, 24 मार्च 25 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी अपने संबोधन में इसे ‘मिनी माता भवन’ कहा था।
श्री जोगी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डा.रमन सिंह द्वारा जारी निमंत्रण पत्र में ‘मिनी माता’ नाम को हटाना एक “सुनियोजित राजनीतिक षड्यंत्र” है, जो दलित नेतृत्व और नारी सशक्तिकरण के प्रतीकों को मिटाने की मानसिकता को दर्शाता है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					