Friday , October 31 2025

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फॉर्च्यूनर पलटी, एक की मौत, पांच घायल

सुल्तानपुर, 31 अक्टूबर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बल्दीराय थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 96.800 चक टेरी के पास हुआ, जब तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार (संख्या UP 50 AN 0007) अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे का दृश्य इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे, जो आजमगढ़ में छठ पूजा मनाने के बाद लखनऊ लौट रहे थे।

दुर्घटना में 25 वर्षीय शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर बल्दीराय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ रेफर कर दिया गया।

हादसे में सबसे सुखद पहलू यह रहा कि कार में सवार दो माह की बच्ची चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक और घायलों के परिवार में कोहराम मच गया है।