
रायपुर, 1 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रायपुर में नवीन छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। यह अवसर राज्य की लोकतांत्रिक यात्रा में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हुआ।
इस भव्य समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले — लोकतांत्रिक संस्थाएं विश्वास का प्रतीक
लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला ने छत्तीसगढ़ की जनता को इस ऐतिहासिक अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि विधानमंडल जैसी संस्थाएं नागरिकों की आस्था और आकांक्षाओं का जीवंत प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मज़बूती का आधार इन संस्थाओं में होने वाली सार्थक चर्चा और विचार-विमर्श की गुणवत्ता है।
उन्होंने विश्वास जताया कि नया विधानसभा भवन सुशासन, समावेशी विकास और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री बिरला ने कहा कि यह भवन केंद्र सरकार की लोकतांत्रिक संस्थाओं को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह — “यह परंपरा और आधुनिकता का संगम”
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इसे छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा कि 25 वर्ष पूर्व स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जिस राज्य का निर्माण किया था, आज वही राज्य अपनी रजत जयंती पर नए विधानभवन के रूप में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
उन्होंने बताया कि नया भवन 80 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री से निर्मित है। सदन में बस्तर के सागौन से बना फर्नीचर, दरवाजे और धान की बालियों की कलाकारी वाली छत छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दर्शाती है। परिसर में 23 हजार से अधिक पौधे लगाए गए हैं, जिससे यह भवन पर्यावरण के अनुकूल भी बन गया है।
डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से लेकर देश से नक्सलवाद समाप्त करने तक प्रधानमंत्री ने जो ऐतिहासिक कार्य किए हैं, उसी श्रृंखला में आज छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन का लोकार्पण भी एक ऐतिहासिक क्षण है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा देश”
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के अभूतपूर्व सोपान तय किए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नया विधानसभा भवन अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं और स्थापत्य कला के कारण देश की चुनिंदा विधानसभाओं में शामिल हो गया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा की 25 वर्ष की संसदीय यात्रा और उपलब्धियों को भी याद किया।
इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने प्रधानमंत्री को साल और श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया, वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उन्हें नवीन विधानसभा भवन की प्रतिकृति स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान की।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत हुआ और पूरा परिसर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोक परंपरा के रंग में रंगा नजर आया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India