Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / कुम्हारी में 23 करोड की लागत से बनेंगी सब्जी मंडी – भूपेश

कुम्हारी में 23 करोड की लागत से बनेंगी सब्जी मंडी – भूपेश

कुम्हारी(दुर्ग) 19 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुम्हारी में 23 करोड़ रूपए की लागत से थोक सब्जी मंडी निर्माण की घोषणा हैं।

श्री बघेल ने आज यहां लगभग 5 करोड 72 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और एक करोड़ 52 लाख के कार्य का भूमि पूजन करते हुए कुम्हारी नगर पालिका के सभी स्कूलों के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की। उन्होंने महामाया उद्यान के बगल से लगे खदान के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की। यहां पर उन्होंने मछली पालन जैसी गतिविधियां कराने के निर्देश दिए ताकि मत्स्य पालकों को भी रोजगार मिल सके।

उन्होने कहा कि कुम्हारी क्षेत्र में 94 करोड़ के विकास कार्य अभी चल रहे हैं तथा 100 करोड रुपए के विकास कार्य  अभी शुरू होने हैं। उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में कुम्हारी की सूरत तेजी से बदली है। कोई भी नागरिक जब तीन साल बाद कुम्हारी पहुंचे तो इस शहर में वो बड़े बदलाव महसूस करेगा।उन्होने कहा कि रायपुर भिलाई को कुम्हारी कनेक्ट करता है लेकिन यहां की स्थिति बहुत खराब थी। हमने इसे बदलने का फैसला किया।