Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सिंधु और श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन में करेंगे भारतीय चुनौती का नेतृत्व

सिंधु और श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन में करेंगे भारतीय चुनौती का नेतृत्व

नई दिल्ली 23 नवम्बर।पी. वी. सिंधु और किदाम्‍बी श्रीकांत आज से बाली में हो रहे इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का नेतृत्‍व करेंगे।

आज पुरूष डबल्‍स के शुरूआती दौर के मैचों में कोरिया के चोई सोलग्यू और किम वॉन हो ने भारत के एम. आर. अर्जुन और ध्रुव कपिल की जोड़ी को सीधे सेटों में  हरा दिया।

पी. वी. सिंधु जापान की अया ओहोरी के साथ और किदाम्‍बी श्रीकांत अपने ही देश के प्रणॉय के साथ होने वाले मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। शुरूआती दौर में बी. सांई प्रणीत का मुकाबला फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव से होगा।