Monday , November 3 2025

‘द ताज स्टोरी’ समेत इन फिल्मों को मिला वीकएंड का फायदा

शनिवार का दिन फिल्मों के कलेक्शन के लिहाज से मिला-जुला रहा। कई फिल्मों को वीकएंड का फायदा मिला, तो कई फिल्मों ने कम कमाई की। आइए जानते हैं ‘बाहुबली द एपिक’, ‘द ताज स्टोरी’, ‘मास जतारा’, ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने शनिवार को कितना कलेक्शन किया है?

बाहुबली द एपिक

एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दूसरे दिन फिल्म की कमाई घटी है। शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 18.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया

द ताज स्टोरी

परेश रावल की अदाकारी वाली फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 2.93 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म की कहानी ताजमहल पर आधारित है। फिल्म में जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमिता दास और स्नेहा वाघ ने अभिनय किया है।

मास जतारा

रवि तेजा की नई फिल्म ‘मास जतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ रुपये से खाता खोला है। शुक्रवार को स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म ने 2.9 करोड़ रुपये कमाए थे। अब इसका टोटल कलेक्शन 6.65 करोड़ रुपये हो गया है।

थामा

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ की कमाई में शनिवार को बढ़ोतरी हुई है। 12वें दिन फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 115.90 करोड़ रुपये हो गया है।

एक दीवाने की दीवानियत

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म की वीकएंड पर कमाई बढ़ी है। इसने शनिवार को 3.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब इसका कुल कलेक्शन 60.65 करोड़ रुपये हो गया है।

कांतारा चैप्टर 1

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई में एक बार फिर इजाफा हुआ है। 31वें दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 607.05 करोड़ रुपये हो गया है।