Sunday , November 2 2025

छत्तीसगढ़ दौरे पर झलका पीएम का कला-साहित्य प्रेम

रायपुर 2 नवम्बर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फोन कर पद्म विभूषण से सम्मानित पंडवानी लोक गायिका तीजन बाई का कुशलक्षेम पूछा। तीजन बाई पिछले दो वर्ष से लकवाग्रस्त हैं जिससे उनकी सेहत खराब बनी हुई है। पीएम मोदी ने पद्म भूषण व ज्ञानपीठ जैसे पुरस्कारों से सम्मानित साहित्यकार विनोद शुक्ल का भी हालचाल जाना। उन्हें हाल ही में गिरने के कारण सर्जरी कराने की जरूरत पड़ी थी और फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं।

तीजन बाई के परिजनों ने बताया कि जब फोन पर बताया गया कि प्रधानमंत्री खुद बात करना चाहते हैं तो वो लोग एकदम हैरान रह गए। अपनी लोकगायकी से पूरी दुनिया में ख्याति हासिल करने वाली तीजन बाई के परिजनों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई। वहीं अस्पताल में भर्ती विनोद शुक्ल से प्रधानमंत्री ने फोन पर सीधे बात की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। करीब डेढ़ मिनट की बातचीत के दौरान शुक्ल से कहा कि अगर कोई जरूरत हो तो बताएं।