Tuesday , May 7 2024
Home / MainSlide / कांग्रेस को समर्थन देने वाले बसपा प्रत्याशी ने आरोपो को बताया बेबुनियाद

कांग्रेस को समर्थन देने वाले बसपा प्रत्याशी ने आरोपो को बताया बेबुनियाद

रायपुर 21 अप्रैल।लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने वाले बसपा प्रत्याशी खिलेश्वर साहू ने अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उन्होने बसपा की गलत नीतियों, अनुचित दबाव और गलत फैसलों से दुखी होकर कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया।

कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे को समर्थन दिए जाने के ऐलान के बाद बसपा ओर भाजपा नेताओ के द्वारा चुनाव आयोग में की गई शिकायत और आरोपो का श्री साहू ने खंडन ओर घोर निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री दुबे को उन्होंने अपनी स्वेच्छा से बिना किसी प्रलोभन या दबाव में आये साफ दिल से उनके पक्ष में अपना समर्थन दिया है।

उन्होने कहा कि बसपा छत्तीसगढ़ में सिर्फ अपना मत प्रतिशत स्थाई रखने हेतु ही लोकसभा चुनाव लड़ रही है, बसपा की ओर से उन्हें चुनाव लड़ने हेतु किसी भी प्रकार की कोई भी मदद पार्टी द्वारा नही की गई ओर तो ओर रायपुर लोकसभा के बसपा कार्यकर्ताओ को भी जांजगीर लोकसभा में चुनाव प्रचार हेतु भेज दिया ऐसे में अकेले प्रत्याशी बिना कार्यकर्ताओ के समूह ओर संसाधनों के बिना कैसे चुनाव लड़ेगा उन्होंने इस बात से बसपा के वरिष्ठ नेताओं को भी अवगत कराया था लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया उल्टा बसपा सुप्रीमो मायावती की जांजगीर के रैली में भी तन मन और धन लगाने का निर्देश दे दिया।जिसके कारण उनके पास कांग्रेस को समर्थन देने के सिवा उनके पास और कोई रास्ता नही था।