Tuesday , November 25 2025

रायगढ़ के लैलूंगा में तेज रफ्तार हाईवा ने किसान को रौंदा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ़्तार हाईवा ट्रक की ठोकर से एक किसान की 4 गाय और 4 बकरी की दर्दनाक मौत हो गई। पीड़ित किसान की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, महेश्वर यादव, निवासी ग्राम सोहनपूर ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। घर में बैल बकरी का भी पालन करता है। महेश्वर यादव ने बताया कि कल सुबह नौ बजे रोजाना की भांति बैल एवं बकरी को चराने गोडा तरफ लेकर गया था।

जहां से शाम 5 बजे बैल और बकरी को वापस घर ले जाते समय जब वह मुख्य मार्ग में पहुंचा ही था। तभी लैलूंगा से घरघोडा तरफ जा रहे हाईवा ट्रक के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके बैल एवं बकरी को टक्कर मार दी। इस घटना में चार बकरी और चार गाय की मौके पर ही मौत हो गई।

बहरहाल, हाईवा ट्रक की ठोकर से चार गाय और चार बकरी की मौत हो जाने के बाद महेश्वर यादव ने थाने पहुंचकर आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद लैलूंगा पुलिस ने धारा 325 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।