
रायपुर, 3 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्वविजेता बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है और छत्तीसगढ़ के लिए भी विशेष महत्व रखती है।
श्री साय ने कहा कि इस गौरवपूर्ण सफलता में छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी की भूमिका राज्य के लिए गर्व का विषय है। कवर्धा जिले की आकांक्षा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बतौर फिजियोथैरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट जुड़ी रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों की फिटनेस, रिकवरी और प्रदर्शन को उच्च स्तर पर बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
श्री साय ने बताया कि आकांक्षा सत्यवंशी पहले छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट टीम और भारतीय अंडर-19 महिला टीम से भी जुड़ी रही हैं। खिलाड़ियों की फिटनेस के प्रति उनका समर्पण और वैज्ञानिक दृष्टिकोण इस ऐतिहासिक जीत में उनके योगदान को विशेष बनाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “यह जीत नारी शक्ति, परिश्रम और आत्मविश्वास की जीत है। हमें गर्व है कि इस गौरवमयी पल में छत्तीसगढ़ की बेटी ने भी अपना अहम योगदान दिया है।”
मुख्यमंत्री साय ने आकांक्षा सत्यवंशी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि प्रदेश की युवतियों को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India