Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ाई

सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ाई

नई दिल्ली 20 सितम्बर।केन्द्र सरकार ने विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ा दी है। बढ़ी दरें अगले महीने से लागू होंगी।

एक से तीन वर्ष की लघु बचत जमापर 30 आधार अंक तक की वृद्धि की गई है। पांच वर्ष की लघु बचत जमा पर ब्याज दर में40 आधार अंक तक की वृद्धि की गई है। पांच वर्ष की आवर्ती जमा और वरिष्ठ नागरिकों केलिए बचत योजना पर भी 40 आधार अंक तक वृद्धि की गई है।

पांच वर्ष के नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट और पब्लिक प्रॉविडेंट फंड योजना पर ब्याज  की दर मौजूदा सात दशमलव छह प्रतिशत से बढ़ाकर आठ प्रतिशत कर दी गई है।किसान विकास पत्र पर अब सालाना सात दशमलव सात प्रतिशत और सुकन्या समृद्धि खाता योजना पर साढ़े आठ प्रतिशत ब्याज मिलेगा।