कोलम्बो 22 अप्रैल।श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरीसेना ने आंतकी हमलो की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में विशेष समिति बनाये जाने की घोषणा की है।समिति से दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
तीन गिरजाघरों और पांच होटलों को निशाना बनाकर किए गए इन हमलों में 207 लोग मारे गये और लगभग 450 घायल हो गए हैं।कल शाम भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट शक्तिशाली विस्फोटक पदार्थ बरामद कर निष्क्रिय कर दिया गया।
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि सरकार को ऐसे हमलों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी।यह पता लगाया जाएगा कि पर्याप्त सर्तकता क्यों नहीं बरती गई। कल देर रात एक बयान में श्री विक्रमसिंघे ने कहा कि स्थानीय संदिग्धों के नाम सामने आए हैं लेकिन इनके बाहरी सम्पर्कों के बारे में पता लगाया जाएगा।
कल के बम धमाकों में श्रीलंका में तीन दशकों तक जातिय संघर्ष की याद ताजा कर दी और धार्मिक उन्माद को रोकना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। पुलिस ने 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनमें से दस को आगे की तफ्तीश के लिए सीआईडी के हवाले किया गया है। कल शाम से लागू पुलिस कर्फ्यू हटा लिया गया है लेकिन स्कूल और कॉलेज बंद रखे गये हैं। देश भर में सुरक्षा चौकसी जारी है और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गई है।