Wednesday , November 26 2025

राज्योत्सव पर भारतीय वायु सेना का रोमांचक एयर शो

नवा रायपुर, 5 नवम्बर।छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर नवा रायपुर के सेंध जलाशय के आसमान में आज भारतीय वायु सेना की ‘सूर्यकिरण’ एरोबेटिक टीम ने अद्भुत और रोमांचक एयर शो का प्रदर्शन किया। एक घंटे तक चले इस शानदार प्रदर्शन ने हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

   इस अवसर पर उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उपस्थित रहकर एयर शो का आनंद लिया।

आसमान में तिरंगे के रंग, धरती पर गूंजा जय-हिंद

‘सूर्यकिरण’ टीम ने अपने नौ हॉक-मार्क-123 फाइटर विमानों से हार्ट, डायमंड, लूप, कॉम्बैट तेजस जैसे शानदार फार्मेशन बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।जब जेट विमानों ने नीले आसमान में तिरंगे की आकर्षक ट्रेल छोड़ी, तो सेंध जलाशय परिसर जय-हिंद और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।

टीम लीडर ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने आसमान से छत्तीसगढ़वासियों को रजत जयंती की शुभकामनाएं दीं, वहीं छत्तीसगढ़ निवासी स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल ने अपने कॉकपिट से ‘जय जोहार’ और ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ कहकर दर्शकों का अभिवादन किया।

हेलीकॉप्टर यूनिट ने दिखाया युद्ध और राहत मिशन का कौशल

विंग कमांडर ए.वी. सिंह के नेतृत्व में वन-एफ-9 और वन-एफ-8 हेलीकॉप्टर यूनिट ने वी-17 और वी-5 हेलीकॉप्टरों से ‘स्लीपरी’ और ‘स्काई-ऑपरेशन’ का प्रदर्शन किया।
‘आदिदेव’ नामक हेलीकॉप्टरों से 15 मीटर ऊंचाई पर स्थिर रहकर 14 गरुड़ कमांडोज रस्सी के सहारे नीचे उतरे, जबकि स्काई-ऑपरेशन में आठ कमांडोज हवा में झूलते हुए उड़ते नजर आए। यह प्रदर्शन युद्ध या आपदा के समय राहत अभियानों की क्षमता का प्रतीक था।

अनुशासन और देशप्रेम का अद्भुत उदाहरण

‘सूर्यकिरण’ टीम ने अनुशासन, परस्पर विश्वास, सटीकता और देशप्रेम के जज्बे के साथ शानदार कलाबाजी कर छत्तीसगढ़वासियों को रोमांचित किया।
पायलटों ने आकाश में दिल की आकृति बनाकर राज्योत्सव की शुभकामनाएं दीं और तिरंगे के रंगों से डीएनए की आकृति बनाकर देश के प्रति समर्पण प्रकट किया।

एयर शो देखने पहुंचे हजारों नागरिक, युवा और बच्चे पूरे समय उत्साह से झूमते रहे और मोबाइल कैमरों में इन अद्भुत दृश्यों को कैद करते रहे।

राज्य के शीर्ष नेतृत्व ने साझा किया गौरव

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

एयर शो ने जगाई देशसेवा की प्रेरणा

इस अवसर पर भारतीय वायु सेना के जाबांज पायलटों ने युवाओं में देशभक्ति, साहस और सशस्त्र बलों में सेवा की भावना जगाने का संदेश दिया।
राज्य के रजत जयंती समारोह में हुआ यह एयर शो छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक यादगार क्षण बन गया।