सिलीगुड़ी कॉरिडोर की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए उठाए गए ताजा कदमों के बीच वायुसेना ने इसी संकरे गलियारे के पास युद्धाभ्यास करने का फैसला किया है। इसके लिए नया नोटम यानी नोटिस टू एयरमेन भी जारी कर दिया गया है। नोटम की अवधि में नागरिक विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे, ताकि वायुसेना की गतिविधियों के लिए पूरा आसमान खाली रहे। खास बात यह है कि वायुसेना की ओर से चुने गए युद्धाभ्यास का यह स्थान साल 2020 में सिक्किम से सटी सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प वाली जगह के बिल्कुल करीब है।
यह झड़प उत्तरी सिक्किम के नाकुला सेक्टर में हुई थी। इतना ही नहीं युद्धाभ्यास का यह क्षेत्र भारत, चीन और भूटान के ट्राई जंक्शन इलाके दोकलम के भी एकदम करीब है, जहां 2017 में भारत और चीन के बीच बड़ा सैन्य गतिरोध हुआ था।
13 से 20 नवंबर के बीच युद्धाभ्यास
जियो इंटेलिजेंस विशेषज्ञ डेमियन साइमन के मुताबिक, वायुसेना ने इस इलाके में 13 से 20 नवंबर के बीच युद्धाभ्यास करने का फैसला किया है। एक दूसरा नोटम अरुणाचल प्रदेश सीमा के करीब भी जारी किया गया है। तवांग के करीब यह वही इलाका है जहां भारत और चीन के सैनिकों के बीच दिसंबर, 2022 में झड़प हुई थी। साइमन के मुताबिक, इस इलाके में वायुसेना 13 से 15 नवंबर और इसके बाद दोबारा 17 से 19 नवंबर के बीच युद्धाभ्यास करेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India