नई दिल्ली 24 अप्रैल।दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव के खिलाफ जारी गैर-जमानती वॉरन्ट पर रोक लगा दी है।
ये रोक 2013 में दर्ज आपराधिक मानहानि की शिकायत मामले में अदालत के सामने इनके उपस्थित न होने के बाद लगाई गई है।
शिकायतकर्ता ने कहा था कि 2013 में आप पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें टिकट देने का भरोसा दिया था। लेकिन बाद में पार्टी इससे मुकर गई। अदालत ने कहा है कि वो सोमवार को मामले की आगे सुनवाई करेगी।