Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / मोदी 24 सितम्बर को वॉशिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

मोदी 24 सितम्बर को वॉशिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

नई दिल्ली 16 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 24 सितम्‍बर को वॉशिंगटन में क्‍वाड नेताओं के शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने आज बताया कि श्री मोदी अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।उन्‍होंने कहा कि 25 सितम्‍बर को प्रधानमंत्री संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 76वें सत्र को सम्‍बोधित करेंगे।क्‍वाड के अन्‍य नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें होंगी।न्‍यूयॉर्क में कुछ अन्‍य नेताओं के साथ भी प्रधानमंत्री की बैठक होने की सम्‍भावना है।

श्री बागची ने अफगानिस्‍तान के काबुल में भारतीय नागरिक बांसुरीलाल के लापता होने के बारे में पूछे जाने के बारे में कहा कि स्‍थानीय अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। भारत सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।