 वाराणसी 26 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
वाराणसी 26 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
श्री मोदी ने सबसे पहले काल भैरव का आशीर्वाद लिया और फिर अपना नामांकन दाखिल किया। मोदी के नामांकन के प्रस्तावको में पूर्ण राजा परिवार के जगदीश राजा और वरिष्ठ संघ कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता भी शामिल थे।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह,गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर मौजूद थे।
श्री मोदी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजग घटक दलों के वरिष्ठ नेता अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, जनतादल यूनाइटेड के नीतीश कुमार, एआईएडीएमके पार्टी की ओर से पन्नीर सेल्वम, लोक जनशाक्ति पार्टी के रामविलास पासवान और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल भी पहुंची थी।कई केन्द्रीय मंत्री कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही तमाम वरिष्ठ भाजपा नेता भी इस अवसर पर मौजूद रहें।
श्री मोदी वाराणसी से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के अजय राय और समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव चुनाव मैदान में हैं।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					