Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सेना ने घुसपैठ कर रहे पांच आतंकवादियों को किया ढेर

सेना ने घुसपैठ कर रहे पांच आतंकवादियों को किया ढेर

( फाइल फोटो)

श्रीनगर 26मई।जम्मू-कश्मीर में आज तड़के कुपवाड़ा जिले के तंगदार क्षेत्र में सेना ने घुसपैठ कर रहे पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा के निकट सशस्त्र घुसपैठियों का पता चलने पर सेनाकर्मियों ने उन्हें ललकारा इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें ये पांचों आतंकवादी मारे गए।मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिला है।

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि सीमावर्ती जिले के तंगदर और केरन क्षेत्रों के जंगलों के अलावा गोगलदारा और शालाभुट्टू क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।इन क्षेत्रों में सशस्त्र आतंकियों की संभावित मौजूदगी को देखते हुए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पिछले दो दिनों के दौरान सेना ने कुपवाड़ा जिले के नियंत्रण रेखा क्षेत्र में घुसपैठ की दो कोशिशों को विफल कर सशस्त्र आतंकियों को पीछे हटने के लिए मजबूर किया था।