सुकमा जिले के भेज्जी–चिंतागुफा के बीच घने जंगलों में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी की जानी बाकी है। इस समय दोनों ओर से फायरिंग रुक-रुककर जारी है।
डीआरजी जवानों की टीम क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकली थी, तभी नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मुस्तैदी से जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ तेज हो गई। सुरक्षा बल लगातार इलाके को घेरते हुए आगे बढ़ रहे हैं ताकि नक्सलियों के भागने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण लगातार ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जवानों के संपर्क में बने हुए हैं। उन्होंने मुठभेड़ की पुष्टि की है और बताया कि टीम सुरक्षित है तथा पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल अतिरिक्त बल भी मौके की ओर रवाना कर दिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India