Sunday , December 7 2025

लाल किला विस्फोट केस में एनआईए ने की पहली गिरफ्तारी

नई दिल्ली 16 नवम्बर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने लाल किला कार विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से कश्मीर निवासी आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आमिर ने आत्मघाती हमलावर उमर नबी के साथ मिलकर इस आतंकी वारदात की योजना बनाई थी।

   इस विस्फोट में 10 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी जबकि 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एनआईए के अनुसार, घटना में इस्तेमाल हुई कार आमिर राशिद के नाम पर पंजीकृत थी। जांच एजेंसी ने उमर नबी के स्वामित्व वाला एक अन्य वाहन भी जब्त कर लिया है, जिसकी फोरेंसिक जांच जारी है।

   एजेंसी अब तक 73 गवाहों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिनमें कई घायल पीड़ित भी शामिल हैं।एनआईए दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और अन्य सहयोगी एजेंसियों के साथ मिलकर मामले की गहराई से जांच कर रही है।

अधिकारियों का कहना है कि टीम इस हमले के पीछे छिपी बड़ी साजिश का पता लगाने और इसमें शामिल अन्य आरोपियों की पहचान के लिए कई महत्वपूर्ण सुरागों पर काम कर रही है।