Wednesday , November 19 2025

दे दे प्यार दे 2 की वर्ल्डवाइड कमाई में आया उछाल

दे दे प्यार दे 2 अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। बीते शुक्रवार को इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। ओपनिंग वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली दे दे प्यार दे 2 वीक डे में कमाई के मामले में अग्नि परीक्षा से गुजर रही है।

नॉन हॉलिडे में दे दे प्यार दे 2 का बंपर कलेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है और मंगलवार को इस मूवी ने वर्ल्डवाइड बेहतरीन तरीके से कारोबार करके दिखाया है। आइए जानते हैं कि रिलीज के 5वें दिन दे दे प्यार दे 2 ने ग्लोबली कितने करोड़ का कारोबार किया है।

दुनियाभर में दे दे प्यार दे 2 का दबदबा

अक्सर देखा जाता है कि ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद वीक डेज में फिल्मों की कमाई का ग्राफ नीचे की तरफ खिसकने लगता है। लेकिन अजय देवगन की दे दे प्यार दे 2 के मामले मे ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। फिल्म नॉन हॉलिडे में भी अच्छी तरह से कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी दे दे प्यार दे 2 के खाते में मोटी रकम आई है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार दे दे प्यार दे 2 ने रिलीज के पांचवे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ और वर्ल्डवाइड अनुमानित 10 करोड़ का कारोबार किया है, जिसके चलते अब इस मूवी का ग्रॉस कमाई 75 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जो रिलीज के पहले 5 दिन के भीतर काफी काबिल-ए-तारीफ माना जा रहा है।

जिस तरह से दे दे प्यार दे 2 दुनियाभर में कमाई के कारवां बकरार रखी हुई है, उससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि जल्द ही ये मूवी ग्लोबली 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी छूती नजर आएगी। बता दें कि दे दे प्यार दे 2 का डायरेक्शन अंशुल शर्मा ने किया है, जबकि इसके निर्माता लव रंजन और भूषण कुमार हैं।

फिल्म में मौजूद ये कलाकार

दे दे प्यार दे 2 में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा अन्य कलाकारों ने भी शानदार काम किया है। जिनमें आर माधवन के रोल की काफी तारीफ की जा रही है। इनके अलावा जावेद जाफरी, मियान जाफरी, गौतमी कपूर और इशिता दत्त जैसे कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदारों में अच्छी एक्टिंग की है।