Saturday , February 22 2025
Home / MainSlide / लोकसभा चुनाव के शेष तीन चरणों के लिए प्रचार जोरों पर

लोकसभा चुनाव के शेष तीन चरणों के लिए प्रचार जोरों पर

नई दिल्ली 29 अप्रैल।लोकसभा चुनाव के शेष तीन चरणों के लिए प्रचार जोरों पर है। सभी पार्टियों के बड़े नेता देश के विभिन्‍न हिस्सों में जनसभाएं कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी झारखंड और पश्चिम बंगाल में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी झारखंड में गिरीडीह और दोपहर बाद पश्चिम बंगाल में दो रैली श्रीरामपुर और बैरकपुर में करेंगे।

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह उत्‍तर प्रदेश में चित्रकूट, प्रतापगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में रैली को संबोधित करेंगे।जबकि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी राजस्‍थान में धौलपुर, चुरू और जयपुर में जनसभाएं करेंगे।