पटना 30 अप्रैल।बिहार में सारण संसदीय क्षेत्र के साथ ही चार अन्य क्षेत्रों-सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में भी चुनाव कराए जाएंगे।
इन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 6 मई को वोट डाले जाएंगे।सारण की राजनीति राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालूप्रसाद और उनके परिवार के इर्द-गिर्द ही घूमती है।
सारण आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद का गृह जिला है।परिसीमन के बाद 2008 में सारण संसदीय क्षेत्र अस्तित्व में आया। पहले इसे छपरा के रूप में जाना जाता था। परिसीमन के बाद 2009 में हुए पहले चुनाव में लालू प्रसाद यहां से चुनाव जीते थें।2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजीव प्रताप रूड़ी ने आर जे डी की राबड़ी देवी को पराजित किया था।
इस बार रूड़ी का मुकाबला आर जे डी के चंद्रिका राय से है। जो पर्सा के विधायक हैं। राय, लालू प्रसाद के संबंधी भी हैं। चुनाव प्रचार के दौरान राज्य सुरक्षा और स्थानीय समस्याएं प्रमुख मुद्दे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India