रायपुर 31दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आर.पी.मण्डल ने खनिजों के दोहन की जानकारी वेबपोर्टल खनिज ऑनलाईन में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है।
श्री मण्डल ने आज यहां परियोजना निर्माण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ में पाये जाने वाले खनिज और उनके दोहन की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी वेबपोर्टल ’खनिज ऑनलाईन’ पर अपलोड किए जाने के संबंध में चर्चा के दौरान यह निर्देश दिए।श्री मण्डल ने कहा कि ’खनिज ऑनलाईन’ वेबपोर्टल के माध्यम से वाहन निगरानी प्रणाली के तहत जीपीएस सिस्टम पर जोर दिया जाए। जिससे खनिजों के परिवहन की निगरानी की जा सके।
खनिज संसाधन विभाग के सचिव पी.अन्बलगन ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 252 मुख्य खनिज खदानों के आलावा दो हजार गौण खनिज की खदानें और एक हजार से अधिक क्रसिंग और अन्य प्रसंस्करण इकाईयां संचालित है। वर्ष 2018-19 में 6111 करोड़ रूपए की आय खनिज संसाधनों के दोहन से हुई है। विभागीय क्रियाकल्पों में और अधिक दक्षता और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से प्रदेश के खान एवं खनिजों के समग्र प्रबंधन के लिए वेबपोर्टल ’खनिज ऑनलाईन’ का निर्माण किया गया है। इस परियोजना के तहत बारकोड युक्त ई-ट्राजिट पास, ऑनलाईन ऐप्लीकेशन एण्ड रिटर्नस, डिमांड एण्ड असेस्मेंट, पेमेंट ऑफ रायल्टी, ई-चेक पोस्ट, ई-रजिस्टेशन ऑफ विहीकल आदि से संबंधित सभी जानकारियां वेब साईट पर उपलब्ध रहेंगी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय गौरव द्विवेदी, सचिव खनिज अन्बलगन पी. सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India