Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / अजय ने भूपेश पर तीजा-पोरा तिहार पर उमड़ी भीड़ को लेकर कसा तंज

अजय ने भूपेश पर तीजा-पोरा तिहार पर उमड़ी भीड़ को लेकर कसा तंज

रायपुर 19अगस्त।छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री  निवास पर कल आयोजित तीजा-पोरा तिहार पर उमड़ी भीड़ को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए उन पर कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

श्री चन्द्राकर ने आज सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की स्थानीय समाचार पत्रों में छपी फोटो को पोस्ट करते हुए कहा कि ..मुख्यमंत्री निवास पर पोरा कार्यक्रम के आयोजन में क्लोज स्पेस,क्राउडेड स्पेस, क्लोज कांटेक्ट पर आधारित था..।जब प्रदेश के मुखिया ही प्रोटोकाल का पालन नही कर रहे हैं तो बाकी जनता क्या निर्देश मानेंगी ??..

उन्होने आगे कहा कि..प्रदेश में कोरोना फैलाने के लिए मुख्यमंत्री सीधे तौर पर जिम्मेदार है..।उन्होने तंज कसते हुए कहा कि..रोम जल रहा था…नीरो बंशी बजा रहा था..।

ज्ञातव्य हैं कि राज्य में कल पहली बार रिकार्ड 808 नए कोरोना संक्रमित मरीज 24 घंटे में मिले थे,उनमें सर्वाधिक 267 रायपुर के हैं।राज्य में इस समय 5828 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।