Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / बिहार में पांचवें चरण में पांच क्षेत्रों में पड़ेगे वोट

बिहार में पांचवें चरण में पांच क्षेत्रों में पड़ेगे वोट

पटना 03 मई।बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पांच निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को वोट डाले जाएंगे। इन निर्वाचन क्षेत्रोंमें इस बार चुनाव परिदृश्‍य 2014 की तुलना में अलग दिखाई देगा।

रामविलास पासवान इस बार हाजीपुर से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उनके भाई पशुपति कुमार पारस एनडीए के उम्‍मीदवार के रूप में यहां से किस्‍मत आजमा रहे हैं।श्री पारस का कड़ा मुकाबला आरजेडी के शिवचन्‍द्र राम से है।मधुबनी में भाजपा के अशोक यादव, विकासशील इंसान पार्टी के बद्री पूर्वे और निर्दलीय शकील अहमद के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।भाजपा के राजीव प्रताप रूड़ी लगातार दूसरी बार सारन से चुनाव मैदान में हैं।

सीतामढ़ी में आरजेडी के अर्जुन राय और जनता दल यूनाइटेड के सुनीलकुमार पिंटू के बीच सीधा मुकाबला है। मुजफ्फरपुर में भाजपा के अजय निषाद और महागठबंधन के राजभूषण चौधरी आमने-सामने हैं।