Thursday , December 5 2024
Home / MainSlide / राहुल ने अदानी की गिरफ्तारी की मांग दोहराई

राहुल ने अदानी की गिरफ्तारी की मांग दोहराई

नई दिल्ली 27 नवम्बर। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदानी की गिरफ्तारी की मांग आज फिर दोहराते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उन्हें बचा रही है। 

     श्री गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अमेरिका में अदानी को हजारों करोड़ रुपये की अनियमितता के मामले में आरोपित किया गया है, ऐसे में उन्हें जेल में होना चाहिए। श्री गांधी ने कहा कि छोटे-छोटे मामले में सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया जाता है। इन सज्जन को अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये की अनियमितता के लिए अप्त आरोपित किया गया है। इनको जेल में होना चाहिए।

  उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अदानी को बचा रही है। राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले भी अदानी की गिरफ्तारी की मांग की थी।