Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / कोलकाता-चेन्नई मार्ग पर 200 से अधिक ट्रेने कल तक रद्द

कोलकाता-चेन्नई मार्ग पर 200 से अधिक ट्रेने कल तक रद्द

कोलकाता 03 मई।कोलकाता-चेन्‍नई मार्ग पर 220से अधिक रेलगाडियां कल तक रद्द कर दी गई हैं। इनमें 140 मेल या एक्‍सप्रेस रेलगाडियां और 83 यात्री गाडियां शामिल हैं। भुवनेश्‍वर हवाई अड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ाने रद्द कर दी गई है।

नागरिक विमानन महानिदेशालय ने चक्रवात फोनी के मद्देनजर नये दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विमानन कं‍पनियों से कोलकाता हवाई अड्डे से आज दिन के 3 बजे से कल सुबह 8 बजे तक उड़ान सेवाएं बंद रखने को कहा है।

नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने सभी विमानन कंपनियों से चक्रवात से प्रभावित यात्रियों की चिंताओं का तुरंत निपटान करने को कहा है।

श्री प्रभु ने ट्वीट संदेश में कहा है कि नियंत्रण कक्ष और हेल्‍पलाइन नंबर यात्रियों की सहायता के लिए उपलब्‍ध हैं।