Friday , March 31 2023
Home / MainSlide / लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार तेज

लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार तेज

नई दिल्ली 19 अप्रैल।लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार तेज हो गया है।विभिन्‍न दलों के नेता जनसभाएं और रोड़ शो कर रहे हैं।

इस चरण में मंगलवार को 13 राज्‍यों और दो केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 116 निर्वाचनक्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे। इनमें गुजरात के सभी 26, केरल के 20, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक के 14-14, उत्‍तर प्रदेश के दस, छत्‍तीसगढ़ के सात, ओडि़सा के छह, बिहार तथा पश्चिम बंगाल के पांच-पांच, असम के चार, गोवा के दो और जम्‍मू कश्‍मीर, दादरा-नगर हवेली, दमन और दीव तथा त्रिपुरा के एक-एक चुनाव क्षेत्र शामिल हैं।

त्रिपुरा(पूर्व) सीट का मतदान सुरक्षा कारणों से स्‍थगित कर दिया गया था, यहां अब तीसरे चरण में मतदान होगा। निर्वाचन आयोग केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों की तैनाती और सुरक्षा  सहित व्‍यापक प्रबंध कर रहा है।

गुजरात में आज भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के केन्‍द्रीय तथा राज्‍य नेताओं ने अनेक जनसभाओं को संबोधित किया।