Tuesday , January 13 2026

देहरादून रेलवे स्टेशन के 70 लोको पायलट आज उपवास पर रहेंगे

देहरादून रेलवे स्टेशन के 70 लोको पायलट आज से 48 घंटे तक सामूहिक उपवास पर रहेंगे। इस दौरान रनिंग रूम में खाना नहीं पकाया जाएगा। हालांकि ट्रेनों के संचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के शाखाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि किलोमीटर भत्ता, वर्ष बार भर्ती निकालने और लोको मोटिव में शौचालय बनाने समेत कई मांगों को लेकर पूरे देश के लोको पायलट आज यानि मंगलवार से अगल 48 घंटे तक उपवास पर रहेंगे।

इसमें देहरादून के 70 लोको पायलट शामिल हैं। सभी लोको पायलट उपवास में रहते हुए काम करेंगे। कहा कि लोको पायलट की संख्या कम होने से पर्याप्त रेस्ट नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा रनिंग स्टाफ में अब महिलाएं भी हैं। ऐसे में लोकोमोटिव में शौचालय न होने से परेशानी आ रही है। वे सभी आज से उपवास पर रहेंगे।