जांजगीर 13 अगस्त।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि अगले वर्ष होने वाले संसदीय चुनावों में संविधान को बचाने और देश में भाई-चारे को बरकरार रखऩे के लिए इसे सत्ता से हटाना जरूरी है।
श्री खड़गे ने आज यहां आयोजित भरोसे के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनावों में वह पार्टी के सत्ता में वापसी के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है और भाजपा यहां मुकाबले में ही नही है,हमें पूरी ताकत अगले वर्ष होने वाले संसदीय चुनावों में लगानी है और राज्य की सभी सीटों पर हमें जीत दर्ज करनी है।उन्होने कहा कि मोदी सरकार की नफऱती राजनीति और संविधान को बचाने के लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा।उन्होने कहा कि इस सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं को किस तरह से कमजोर किया जा रहा है,यह किसी से छिपा नही है।
उन्होने कहा कि संविधान को बचाने एवं भाई चारे को बरकरार रकऩे में कांग्रेस अपनी तरफ से पूरी ताकत लगा रही है।मुबंई में इसी महीने हमारे 26 पार्टियों के इंडिया गठबंधन की फिर बैठक हो रही है,जिसमें मोदी सरकार के खिलाफ अगले चुनावों की रणनीति पर विचारविमर्श कर इसे और आगे बढ़ाया जायेगा।उन्होने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रवैये की तीखी आलोचना की और कहा कि उनके संसद में नही आने और इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखऩे के कारण इंडिया गठबंधन को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा।
श्री मोदी के मणिपुर नही जाने और वहां हुई बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की इऩके पार्टी के लोगो द्वारा दूसरे राज्यों में हुई इक्का दुक्का घटनाओं की आड़ लेने पर सवाल उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का भी नाम लेकर इस राज्य को बदनाम करने की कोशिश की गई जबकि यहां शान्ति है और सभी धर्म के लोगो में भाई चारा बरकरार है।उन्होने कहा कि मणिपुर में जो हुआ और हो रहा है उसकी तुलना कहीं से नही हो सकती।
उन्होने कहा कि श्री मोदी लगातार हम पर आरोप लगाते है कि 70 वर्षों में कुछ नही हुआ,क्या यह सच हैं।उन्होने सम्मेलन में आई भीड़ से पूछा कि क्या उऩके क्षेत्र में 2014 में मोदी के सत्ता में आने पर ही स्कूल कालेज अस्पताल खुले,तो नही में जवाब मिला।उन्होने कहा कि सच यहीं है लेकिन वह झूठ को प्रचारित करते है।ऐसा दिखाते है कि भारत में जो कुछ हुआ वह 2014 के बाद ही हुआ।उन्होने कहा कि मणिपुर मसले पर अविश्वास प्रस्ताव जैसे गंभीर विषय पर कांग्रेस नेताओं का पार्टी का मजाक मोदी और शाह उड़ा रहे थे,जोकि कांग्रंस द्वारा बनाए गए स्कूलों में पढ़कर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की कुर्सी पर पहुंचे।
उन्होने वंशवाद को लेकर गांधी परिवार पर लगातार निशान साधने पर श्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजीव जी के बाद गांधी परिवार का कौन सदस्य प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री बना? उन्होने कहा कि इस परिवार ने कुर्बानियां दी,लगातार सेवाभाव से देश की सेवा कर रहे है।राहुल ने देश में शान्ति के भारत जोड़ो यात्रा की।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार झूठ बोलते हैं और बड़ी बड़ी बाते कर सत्ता में आने के बाद उसके पूरा नही किया और उसके बारे में बोलने की बजाय कांग्रेस पर ही बोलते है।
मोदी सरकार पर कांग्रेस और विपक्षी दलों की सरकारों को ईडी,आईटी,सीबीआई से डराने और परेशान करने के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए श्री खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के लोग इससे डरने वाले नही है।उन्होने रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान भी कांग्रेस नेताओं के यहां केन्द्रीय एजेन्सियों के छापों की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग इस हथकंड़ो से डरने वाले नही है।उन्होने कहा कि जब हम अंग्रेजों से नही डरे तो इनसे कहां डरने वाले है।
उन्होने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि इस सरकार ने पौने पांच वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ किया है।लोग सरकार के कामकाज से सन्तुष्ट है।उन्होने कहा कि जो भी चुनावी वादे पार्टी ने किया था उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने पूरे किए है।हमकों अपनी सरकार के किए कामकाज से पूरा विश्वास हैं कि लोग उसे फिर भारी बहुमत से सत्ता में वापस लेकर आयेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इससे पूर्व सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में बहुत कमजोर स्थिति में है,इसलिए उसे बदनाम करने के लिए ईडी,आईटी को लगा रखा गया है।छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य में सबसे अधिक छापे पड़े है।इससे नेता अधिकारी और व्यापारी परेशान हुए है,लेकिन इसके बावजूद भाजपा को वोटों का कोई फायदा नही होने वाला है,क्योंकि लोग भाजपा का खेल समझ रहे है।दरअसल भाजपा की नजर अपने उद्योगपति मित्रों के लिए राज्य की खनिज सम्पदा पर है,सत्ता में वापसी होती नही दिखने के कारण वह परेशान है।
श्री बघेल ने इस मौके पर श्री खड़गे के साथ 450 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया और जांजगीर में स्थापित होने वाले मेडिकल कालेज का नामकरण छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद स्वं मिनी माता के नाम पर करने की घोषणा की।सम्मेलन को राज्य की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलेजा,विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत,उप मुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी सम्बोधित किया।