नई दिल्ली 05 मई।लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कल के सुचारू मतदान के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस चरण में सात राज्यों के 51 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में 14, राजस्थान में 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में 7-7, बिहार से 5 और झारखंड से चार सीटों के लिए मतदान होगा। जम्मू-कश्मीर में लद्दाख तथा अंनतनाग निर्वाचन क्षेत्र के पुलवामा और शोपियां जिलों में भी मतदान होगा।
उत्तर प्रदेश में इस चरण में 182 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति इरानी, कांग्रेस नेता और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद और समाजवादी पार्टी की नेता और शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा चुनाव मैदान में हैं।
बिहार में पांच निर्वाचन क्षेत्रों-सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में कल मतदान होगा। मध्यप्रदेश में इस चरण में 110 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।राजस्थान में इस चरण में 16 महिलाओं सहित कुल 134 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें कुछ चर्चित चेहरे भी शामिल हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर, अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जसकौर मीना, निहाल चंद्र मेघवाल, जितेंद्र सिंह, सुभाष महरिया, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बैनीवाल तथा ओलंपिक खिलाड़ी कृष्णा पुनिया शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में एक करोड़ 67 लाख से अधिक मतदाता 83 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।इस चरण में पूर्व रेल मंत्री दिनेश दिव्वेदी, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बैनर्जी, तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक अर्जुन सिंह और भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री लोकेत चैटर्जी मुख्य उम्मीदवार हैं।
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग संसदीय क्षेत्र में मतदान का तीसरा दौर कल होगा। इसके लिए पुलवामा और शोपियां जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।