
रायगढ़, 2 दिसंबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हर बेटे-बेटी को शिक्षित करने पर जोर देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी समाज के उत्थान और कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है तथा इसके लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
श्री साय ने रविवार को जिले के बोईरदादर में आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज का वास्तविक विकास शिक्षा से ही संभव है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ नौकरी का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की शक्ति देती है।
उन्होंने जनजातीय समाज के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करना आदिवासी सम्मान के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने बताया कि धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना और पीएम जनमन कार्यक्रम आदिवासी क्षेत्रों के समग्र विकास की दिशा में आजादी के बाद सबसे बड़ा अभियान हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक सह संग्रहालय का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना राज्य के आदिवासी समाज के लिए गौरव का विषय है। संग्रहालय में छत्तीसगढ़ के वीर सेनानियों के योगदान को जीवंत स्वरूप में प्रदर्शित किया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, महापौर जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India