Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / चौबे के विभागों का प्रभार अकबर को

चौबे के विभागों का प्रभार अकबर को

रायपुर 08 मई।छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के विभागों का प्रभार वन एवं परिवहन मंत्री  मोहम्मद अकबर को आगामी आदेश तक के लिए सौंप दिया गया है।

राज्यपाल ने संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछलीपालन, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग के मंत्री रविन्द्र चौबे के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें आवंटित विभागों में से विधि एवं विधायी कार्य विभाग से संबंधित अत्यावश्यक नस्तियों संबंधी प्रभार को राज्य के परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री अकबर को आगामी आदेश तक के लिए सौंपा है।

ज्ञातव्य हैं कि श्री चौबे को पिछले पखवारे उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान दृदयाघात हुआ था जिसके बाद उनका उपचार पीजीआई लखनऊ में हो रहा है।