देहरादून 09 मई।उत्तराखंड में केदारनाथ मन्दिर के कपाट आज सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये। शीतकाल के बाद आज यहां परम्परागत उत्साह और भक्तिभाव का माहौल रहा।
चार धाम में से एक हिमालय में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के बाद परम्परागत ढंग से वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच श्रद्धालुऔं के लिए खोल दिये गये।इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर को गेंदे के फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जहां बाबा के दर्शन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ श्रद्धालु मंदिर के गर्भ में भी कड़ाके की ठंड के बीच पूजा अर्चाना कर रहे हैं।आज पहले दिन पहुंचने वालों में कई विदेशी श्रद्धालु शामिल थे।