शांति के लिए जारी कूटनीतिक प्रयासों के बीच रूस ने शनिवार रात को यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर मिसाइल व ड्रोन हमले किए। इससे पहले अमेरिका व यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा था कि वे लगभग चार साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए तीसरे दिन की बातचीत को स्थानीय समयानुसार शनिवार को मिलेंगे।
यूक्रेनी वायुसेना ने शनिवार सुबह बताया कि रूस ने 29 स्थानों को निशाना बनाकर 653 ड्रोन व 51 मिसाइलें दागीं। इसके कारण पूरे देश में रेलवे स्टेशनों समेत बुनियादी ढांचों को व्यापक नुकसान पहुंचा। यूक्रेनी वायुसेना ने कहा कि उनके बलों ने 585 ड्रोन व 30 मिसाइलें मार गिराईं और निष्क्रिय कर दीं।
सशस्त्र सेना दिवस के दौरान हुए हमले, कीव में तीन लोग घायल
यह हमला उस समय हुआ जब यूक्रेन अपना सशस्त्र सेना दिवस मना रहा था। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, कीव क्षेत्र में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से लवीव क्षेत्र में भी ड्रोन देखे जाने की सूचना है। यूक्रेन के राष्ट्रीय ऊर्जा संचालक उक्रेनेर्गो ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि रूस ने कई यूक्रेनी क्षेत्रों में बिजलीघरों व अन्य ऊर्जा संरचनाओं पर मिसाइल-ड्रोन हमला किया।
जेलेंस्की ने क्या कहा?
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि ऊर्जा सुविधाओं को लक्षित कर ये हमले किए गए। उन्होंने यह भी बताया कि एक ड्रोन हमले में कीव क्षेत्र के फास्टिव शहर का रेलवे स्टेशन जलकर खाक हो गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी हवाई सुरक्षा प्रणाली ने रातभर में रूसी क्षेत्र में 116 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India