Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / हाईस्कूल में 68.20 तथा हायर सेकण्डरी में 78.43 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण

हाईस्कूल में 68.20 तथा हायर सेकण्डरी में 78.43 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण

रायपुर 10 मई।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज घोषित परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल में 68.20 तथा हायर सेकण्डरी में 78.43 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए है।

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा गौरव द्दिवेदी ने आज यहां छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल मुख्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित किया।हाईस्कूल मुख्य परीक्षा वर्ष में कुल 3,84,664 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,79,705 बालक तथा 2,04,959 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिसमें से 3,82,955 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,61,177 है।कुल  68.20 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 70.77 तथा बालकों का प्रतिशत 65.25 है।

सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,410 ( 28.57 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,38,547 ( 36.18 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 13,220 ( 3.45 प्रतिशत) है। 31,382 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 152 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये।

गतवर्ष हाईस्कूल मुख्य परीक्षा में कुल 3,86,124 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे, जिनमें से 1,78,751 बालक तथा 2,07,373 बालिकायें सम्मिलित हुई थीं। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 67.22 था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 01 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

हायर सेकण्डरी परीक्षा में कुल 2,60,521 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,24,370 बालक तथा 1,36,151 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिसमें से 2,59,944 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,03,893 है अर्थात् कुल 78.43 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 81.08 तथा बालकों का प्रतिशत 75.53 है।

सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 65,430  (25.17 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,11,269    (42.80 प्रतिशत)  है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27,074 (10.42 प्रतिशत) है।   120 परीक्षार्थियों को पास की श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। 30,387 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 134 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये।

गतवर्ष हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2018 में कुल 2,70,043 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे, जिनमें से 1,31,234 बालक तथा 1,38,809 बालिकायें सम्मिलित हुई थीं। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 76.69 था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में  01.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।