नई दिल्ली 14 मई।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने विश्वास व्यक्त किया है कि 2014 की तुलना में भाजपा 2019 में ज्यादा सीटें जीतेगी।
श्री सिंह ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि प्रचार के दौरान उन्होंने कई स्थानों पर भाजपा के पक्ष में लहर देखी है।उन्होंने कहा कि सरकार के आर्थिक प्रबंधन के कारण इस चुनाव में मुद्रास्फीति मुद्दा नहीं है।
उन्होने कहा कि आजादी हासिल होने के बाद जब से आम चुनावों का सिलसिला प्रारम्भ हुआ है। तबसे प्राय हर चुनाव में महंगाई एक मुद्दा हुआ करता था लेकिन 2004 और 2009 के चुनाव हैं दोनों चुनाव में आपने देखा होगा कि महंगाई मुद्दा नही बनने पाया और मैं ये मानता हूं कि हमारी सरकार की इकॉनोमिक फ्रंट पर एक बहुत बड़ी यह कामयाबी है।
गृहमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बार बार होने वाली हिंसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और वहां की मुख्यमंत्री हिंसा को रोक नहीं पा रही हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India