छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बुधवार को आसमान से बरसी तेज बारिश ने आम जनजीवन को थाम दिया। सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक थमा नहीं। राजधानी रायपुर समेत रायगढ़, बिलासपुर और बस्तर संभाग के अनेक इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, तो निचली बस्तियां तालाब जैसी नजर आईं।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले तीन दिनों में बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव क्षेत्र के असर से बस्तर और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अति भारी बारिश की संभावना है। नदियों और नालों के उफान पर आने की स्थिति में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
रायपुर में बुधवार को 50 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक पानी माना कैंप इलाके में गिरा, जहां 77 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। लगातार बारिश से अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री तक खिसक गया, जो सामान्य से करीब सात डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान भी 24.5 डिग्री दर्ज हुआ।
रायगढ़ जिले में बारिश ने खतरनाक हालात पैदा कर दिए। बरमकेला क्षेत्र के विक्रमपाली गांव के पास किकारी नाला उफान पर आ गया। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार नाला पार करते वक्त तेज धारा में बह गई। कार में तीन लोग सवार थे। चालक ने दो लोगों को पहले सुरक्षित उतारा और खुद कार निकालने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी बह गई। किसी तरह चालक शीशा तोड़कर बाहर निकला और जान बचाई। यह दृश्य आसपास मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया।
लगातार बारिश के बाद महानदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ गया है। रायपुर के आरंग क्षेत्र के पारागांव में नदी पुल के नीचे एक युवक तेज बहाव में फंस गया। खबर मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। अंधेरा और तेज धारा बचाव कार्य में सबसे बड़ी चुनौती बन गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India