Thursday , December 11 2025

रमन ने नए भवन में विधानसभा के आगामी सत्र की तैयारियों का लिया जायजा

रायपुर 11 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज नवीन विधानसभा भवन में विधान सभा के आगामी शीतकालीन सत्र की तैयारियों का जायजा लिया।

    विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवीन विधानसभा भवन में 14 से 17 दिसम्बर तक आहूत किया गया है।अध्यक्ष डॉ.सिंह ने नवीन विधान सभा भवन के सदन का अवलोकन किया एवं  विधायकों की बैठक व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।डॉ.सिंह ने  नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के कक्षों का भी अवलोकन  किया।

    डॉ.सिंह ने सचिवालय के विभिन्न शाखाओं का भी अवलोकन किया जहॉ सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।