Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में कोविड से स्वस्थ होने वालों की दर 77.74 प्रतिशत हुई

देश में कोविड से स्वस्थ होने वालों की दर 77.74 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली 10 सितम्बर।देश में कोविड से स्वस्थ होने वालों की दर 77.74 प्रतिशत तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 72 हजार 900 से अधिक रोगी ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज बताया कि अब तक 34 लाख 71 हजार 783 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।जांच, पहचान और उपचार की सरकार की नीति से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी है और मृत्यु दर कम हुई है। मृत्यु दर अब 1.68 प्रतिशत हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 95 हजार 735 नये मरीज सामने आये हैं। केवल पांच राज्यों से 60 प्रतिशत मामलों का पता चला है। महाराष्ट्र में 23 हजार और आंध्र प्रदेश में 10 हजार से अधिक रोगी सामने आये हैं।

फिलहाल देश में नौ लाख 19 हजार 18 से अधिक रोगियों का उपचार हो रहा है।पिछले 24 घंटों के दौरान एक हजार 172 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है।मरने वालों की कुल संख्‍या 75हजार 62 हो गई है। बीते एक दिन में 11 लाख 29 हजार 756 कोविड जांच की गई है।