श्रीनगर 12 मई।जम्मू-कश्मीर के शोपिया जिले के हेन्द सीतापोर इलाके में आज तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि इससे पहले इलाके में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान शुरु किया और इलाके को घेर लिया तथा गोलीबारी शुरु हो गई।
उन्होने बताया कि मारे गये आतंकियों की पहचान की जा रही है।वहां से सुरक्षा बलो ने एक इंसांस राइफल और ए.के. 47 राइफल बरामद की है। बाकी भी साजो-सामान इसके अलावा पकड़ा गया है।