Tuesday , December 23 2025

एनआईए ने आईएसआईएस से जुडे मामलो की तलाश में मारे देश भर में छापे

नई दिल्ली 17 जनवरी।राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) अमरोहा, हापुड़ मेरठ, बुलंदशहर और लुधियाना में आईएसआईएस से प्रेरित मामलों के लिए तलाशी अभियान चला रही है।ये तलाशी मेरठ और बुलंदशहर में भी चल रही है।

एजेंसी ने पिछले महीने भी अपनी जांच के क्रम में दिल्‍ली, अमरोहा, लखनऊ, मेरठ, हापुड़ और अन्‍य जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान दस लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें ग्रुप का मुखिया भी शामिल है।

सूत्रों के अनुसार इस ग्रुप की योजना राजनीतिक व्‍यक्तियों, सुरक्षा प्रतिष्‍ठानों और दिल्‍ली में भीड़भाड़ वाले इलाके में कथित आतंकवादी घटना को अंजाम देने की थी।