Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / ‘The Kerala Story’ पर प्रतिबंध को लेकर तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सफाई दी..

‘The Kerala Story’ पर प्रतिबंध को लेकर तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सफाई दी..

‘The Kerala Story’ पर प्रतिबंध को लेकर तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सफाई दी है। राज्य सरकार ने बैन की बात से साफ इनकार कर दिया है। साथ ही कहा है कि खराब एक्टिंग के चलते थिएटर मालिकों ने खुद ही फिल्म को हटा दिया था। फिल्म के निर्माताओं ने सरकार के कथित शैडो बैन के फैसले को चुनौती दी है। खास बात है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार ने भी बैन लगा दिया है।  

सोमवार को तमिलनाडु सरकार की तरफ से कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा गया कि दर्शकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने के चलते यह फिल्म सिनेमाघरों से हटा ली गई थी। कहा गया है, ‘थिएटर मालिकों ने एक्टर्स के खराब प्रदर्शन/ अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने या मशहूर अभिनेताओं की कमी के चलते अपने मन से ही 7 मई से फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर दी थी।’

राज्य सरकार ने आरोप लगाए हैं कि याचिकाकर्ता इस याचिका के जरिए पब्लिसिटी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। आरोप लगाए गए कि फिल्म निर्माता यह सबूत देने में नाकाम रहे कि प्रतिबंध लगाने में सरकार का हाथ था। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अगुवाई वाली सरकार ने शीर्ष न्यायालय में साफ कर दिया है कि राज्य में फिल्म पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है।